Rajasthan Politics: सचिन पायलट को लेकर फिर से क्यों रहा हैं बवाल? इस बार क्या कर दिया ऐसा की कार्यकर्ता ही कर रहें उनका...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस चुनाव हार चुकी हैं और एक साल का समय भी जा चुका है। ऐसे में अभी भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तलखी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि दोनों किसी भी तरह का काई बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता ही सारा खेल उजागर कर देते है। अब एक बार फिर से सचिन पायलट को लेकर बवाल होने लगा है। सोमवार को कांग्रेस वॉर रूम में हुए बैठक से सचिन पायलट नदारद थे। इतना ही नहीं एक पोस्टर में जहां गोविंद सिंह डोटासरा थे, साथ ही आलाकमान पदाधिकारियों की फोटो थी और तो और अशोक गहलोत-टीकाराम जूली भी थे, लेकिन सचिन पायलट की फोटो नहीं थी, इसके बाद पायलट गुट में नाराजगी देखी गई।

पायलट नहीं गए बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट के बैठक में नहीं होने से पायलट गुट में इस बात की चर्चा जोर शोर से हो रही है। वहीं इस पर कुछ नेताओं ने सवाल भी खड़ा किया है कि आखिर पोस्टर में प्रदेश के अहम बैठक के पोस्टर से सचिन पायलट गायब क्यों हैं। सचिन पायलट की फोटो पोस्टर में नहीं होने पर विभा माथुर ने इस पर एतराज जताया और सीधे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल भी कर दिया। इस पर डोटासरा से विभा माथुर की तीखी नोंक झोंक भी हो गई।

डोटासरा ने क्या कहा
हालांकि डोटासरा ने जवाब में कहा कि यह प्रोटोकॉल के तहत फोटो लगी है। इस बात पर जब विभा ने आपत्ति जताई तो डोटासरा ने कहा आप बैठ जाएं आपसे बात नहीं हो रही है। तब विभा माथुर ने कहा कि उनकी चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी है, आप इस तरह से बात नहीं कर सकते हैं। बता दें, विभा माथुर पूर्व सीएम स्वर्गीय शिवचरण माथुर की नातिन हैं और वर्तमान में विभा पीसीसी के सचिव पद पर हैं।

pc- news18 hindi