Rajasthan: 12 अप्रेल को दौसा में रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री, इस बार कांग्रेस का किला ढ़हाने की तैयारी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रचार में जुटे हैं। 19 अप्रेल को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होना हैं और ऐसे में पीएम मोदी  लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे है। पिछले सप्ताह में 3 बार राजस्थान का दौरा करने के बाद अब एक बार फिर से इस सप्ताह में मोदी राजस्थान आ रहे है।

जी हा पीएम मोदी राजस्थान में देवनगरी के नाम से विख्यात दौसा में पहली बार रोड शो काने जा रहे है। इसके लिए बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है। लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी 12 अप्रेल को दौसा में रोड शो करेंगे। बता दें की इस बार दौसा लोकसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बदला हैं और कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है। 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी  का 12 अप्रेल को राजस्थान आने का कार्यक्रम है। लेकिन इसके एक दिन पहले पीएम मोदी 11 अप्रेल को भी राजस्थान के करौली में ही चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 12 अप्रेल को बाड़मेर में चुनावी सभा के साथ ही दौसा में रोड शो करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी कोटपूतली, चूरू और पुष्कर में सभा कर चुके है।

वैसे बता दें की दौसा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और यहां से विधानसभा चुनावों में भी अभी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब खुद मोदी ने यहां की कमान अपने हाथ में ली है। वहीं पीएम मोदी बाढ़मेर में भी सभा करेंगे और इसका कारण हैं की अबकी भाजपा को यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का डर सता रहा है। 

pc- naidunia