Rajasthan: राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल में वैट किया कम, पेट्रोल 5.30रु. तो डीजल 4.85 रु प्रति लीटर हुआ सस्ता
- byEditor
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले राजस्थान सरकार ने लोगों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया। बता दें की एक से दो दिनों में लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने वाली हैं और ऐसे में सरकार ने प्रदेश के लोगों को राहत भी दी हैं और सौगात भी। राजस्थान में कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम करने का निर्णय लिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 1.40 से 5.28 पैसे तक की कमी आएगी। वहीं, डीजल की कीमत में 1.34 से 4.85 रुपये की कमी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि ये नए दाम शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगे।
इधर राजस्थान सरकार की घोषणा के साथ ही केंद सरकार ने भी पेट्रोल डीजल के दाम में 2 रुपए प्रति लिटर के हिसाब से कटौती की है। बता दंे की लगभग 22 महीने के बाद पेट्रोल के दामांे में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ये कटौती कब तक रहेगी ये देखने वाली बात होगी।
pc- telegraphindia.com