Rajasthan: तीन दिनों के लिए गुजरात से चलेगी राजस्थान सरकार, सीएम सहित सभी विधायक जा रहे....यही से होगा सबकुछ....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के सभी विधायकों को गुजरात में सुशासन की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जी हां अब प्रदेश की सरकार 3 दिनों के लिए गुजरात जा रही है। पार्टी के सभी विधायक अहमदाबाद के नजदीक प्रतिष्ठित प्रवेग टेंट सिटी, नर्मदा में 5 से 7 मई तक तीन दिवसीय सुशासन की ट्रेनिंग लेंगे। इस कार्यशाला को सुशासन कॉन्फ्रेंस नाम दिया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस कैंप का मूल मकसद विधायकों को सत्ता-संगठन में समन्वय, जनता से संवाद और पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्यशैली सिखाना होगा। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 5 मई को दोपहर 3 बजे होगा, जबकि समापन सत्र 7 मई को दोपहर बाद संपन्न होगा। खास बात ये है कि इस ट्रेनिंग कैंप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद मौजूद रहेंगे।

उनके साथ उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री और तमाम भाजपा विधायक भी इस मंथन का हिस्सा बनेंगे। पार्टी ने यह कार्यशाला लंबे समय से प्रस्तावित कर रखी थी, लेकिन विभिन्न व्यस्तताओं के चलते इसे अब आयोजित किया जा रहा है।

pc- mttv india