Job and Education
Rajasthan: आरएएस मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को, चार जिला मुख्यालयों पर होगा आयोजन
- byEditor
- 18 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपके लिए समय नजदीक आ चुका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग 20 और 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन करने जा रहा है। यह परीक्षा पांच जिला मुख्यालय पर होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरएएस मुख्य परीक्षा चार पालियों में होंगे। 20 जुलाई को दो पाली और 21 जुलाई को दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगी।
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से बताया गया हैं कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को सुबह 9.00 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक अजमेर, जयपुर , जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।
pc- etvbharat.com