Rajasthan: बिजली कटौती के मुद्दे पर सदन में हंगामा, कांग्रेस का आरोप, जहां भाजपा हारी वहां हो रही लाइट कट
- byShiv sharma
- 22 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में आज भी हंगामा बरपा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शून्यकाल में कांग्रेस विधायक अमित चाचाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 11 सीटें हारने के बाद सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है, जिन लोकसभा सीटों पर भाजपा को हार मिली है, वहां बिजली काटी जा रही है।
साथ ही फ्यूल चार्ज पर मिलने वाली छूट को हटाकर जनता पर अतिरिक्त भार ला दिया है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक नारेबाजी के बीच ही शून्य काल की कार्यवाही चलती रही। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने भी पर्ची के जरिए बिजली कटौती का मुद्दा सदन में उठाया।
इसके साथ ही स्पीकर ने एक दिन की चर्चा करवाने की व्यवस्था दी है। स्पीकर ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तैयारी के साथ आएं। सदन में एक दिन बिजली पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने दिन में बिजली कटौती के सवाल पर ऊर्जा मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। ऊर्जा मंत्री ने बिजली संकट का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा तो कुछ देर तक के लिए सदन में हंगामा रहा।
pc- telegraphindia.com