Rajasthan: मुरारी लाल के लिए सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल को बोल दी ये बड़ी बात, सुनेंगे सीएम भजनलाल तो....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार पूरे जोर हैं, देशभर में राजनीतिक पार्टिया लगातार राज्यों के दौरे कर रही हैं और अपनी अपनी पार्टी के लिए मतदान की अपिल भी कर रही है। ऐसे में राजस्थान में भी पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को हैं और यहां भी नेता लगातार प्रचार प्रसार में जुटे है। भाजपा की और से खुद मोदी ने कमान हाथ में ले रखी हैं तो कांग्रेस की और से प्रदेश के नेता ही प्रचार कर रहे है। 

इधर राजस्थान की दौसा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट गुट के नेता मुरारी लाल मीणा को पार्टी ने टिकट दिया है। ऐसे में पायलट भी यहां का दौरा कर रहे हैं और मुरारी लाल के समर्थन में वोट मांग रहे है। ऐसे में पायलट ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला हैं।

पायलट ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं दौसा में भाषण नहीं दूंगा, यहां सीधी बात करूंगा। इस चुनाव में अगर मुरारीलाल मीणा जीतकर सांसद बन गए तो भी किसी मंत्री का पद नहीं जाने वाला है। सब वही रहेगा, जो अब है। बता दें की पायलट ने मंगलवार को दौसा के महवा में सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। बता दें की राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन अब पिछले 10 वर्षो से यहां कांग्रेस लोकसभा चुनावों में खाता भी नहीं खुला हैं। वहीं पीएम मोदी भी 12 अप्रेल को दौसा में एक बड़ा रोड शो करने आ रहे है।

pc-ndtvraj,www.instagram.com, patrika