Rajasthan: राजस्थान में बसपा की दूसरी सूची जारी, वैभव गहलोत के सामने उतारा इस उम्मीदवार को

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और उसके साथ ही अब उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी हो रहा है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ राजस्थान में बसपा भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का काम कर रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बसपा ने बुधवार को तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।  

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जालौर-सिरोही से लालसिंह राठौड़, भरतपुर से इंजीनियर अंजला और कोटा से भीम सिंह कुंतल को टिकट दिया है। बता दें इससे पहले  13 मार्च को बसपा ने राजस्थान की दो लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिसमें अलवर और श्रीगंगानगर सीट शामिल हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बसपा ने अलवर से फजल हुसैन और श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी अभी तक 5 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

pc-sundayguardianlive.com