Rajasthan: लोकसभा चुनाव के लिए शकुंतला रावत ने कांग्रेस की जीत को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा
- byShiv sharma
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस की नेत्री और पूर्व देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बड़ा बयान दिया है। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रही शकुंतला रावत ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों को लेकर बातचीत की है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर शकुंतला रावत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस 25 की 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस दौरान रावत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल घोषणा करने में एक नंबर पर है। उन्होंने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी, तो जनता को पता चल रहा है कि लोगों के लिए जो हमारी योजना थी उन सभी योजनाओं पर स्टॉप लगा दिया गया है।
PC: thenewsworld24