Rajasthan Sheetala Ashtami: जाने राजस्थान में कहा हैं सबसे बड़ा शीतला माता का मंदिर, 500 साल पुराना हैं इतिहास
- byShiv
- 21 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज बसौड़ा जिसे राजस्थानी में बास्योड़ा भी बोला जाता हैं मनाया जा रहा है। आज महिलाएं शीतला सप्तमी पर माता को ठंडे पकवानों का भोग लगा रही हैं और पूजा कर रही है। ऐसे में हम आज यह जानेंगे की राजस्थान में शीतला माता का सबसे बड़ा मंदिर कहा है। इस मंदिर में स्थापित शीतला माता, जो चेचक और अन्य बीमारियों की देवी कही जाती है।
कहा हैं बड़ा मंदिर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर जिले के चाकसू के पास शीलकी डूंगरी में सबसे बड़ा और प्रसिद्ध शीतला माता का मंदिर है। यहां चैत्र मास के महीने में भारी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं। खासकर शीतला अष्टमी के दिन, जिसे बसौड़ा भी कहा जाता है। इस दिन माता की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त शीतला माता को ठंडे खाने का भोग लगाते हैं।
आस पास के क्षेत्रों में हैं बड़ा प्रसिद्ध
शीतला माता का यह मंदिर अपने आप में एक विशाल संरचना है, जिसकी वास्तुशिल्प डिजाइन भी बहुत ही आकर्षक है। इसके अलावा राजस्थान के अन्य हिस्सों में शीतला माता के मंदिर हैं लेकिन चाकसू में स्थित मंदिर की महत्ता और भक्तों की आस्था के कारण, यह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। शीला माता का यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जाता है।
pc- mandirinfodotcom