Rajasthan: रद्द हो सकती हैं सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, बड़े पैमाने पर हुआ था पेपर लीक

इंटरनेट डेस्क। पेपर लीक पर राजस्थान में बड़े खुलासे हो रहे है। ऐसे में चर्चा हैं कि राजस्थान सरकार 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द कर सकती है। परीक्षा में बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ था। इस मामले में अब तक 66 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार ने एसओजी को मामले की जांच सौंपी थी

मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार यह फैसला ले सकती है। बता दें कि एसओजी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों की जांच कर रही है।

इनमें शिक्षक भर्ती, जूनियर इंजीनियर भर्ती और वन रक्षक भर्ती परीक्षाएं भी शामिल हैं। आयोग पर आरोप है कि उसके कुछ सदस्यों से पैसे लेकर और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए पेपर लीक किया था।

pc-hindustan