Rajasthan: कक्षा5 और 8 का परिणाम बोर्ड आज करेगा जारी, देख सकते हैं आप भी शालादर्पण पोर्टल पर
- byEditor
- 30 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया हैं और उसके बाद आज राजस्थान के 5वीं और 8वीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी होने वाला है। इस परीक्षा में शामिल हुए 26 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बड़ा है।
खबरों की माने तो राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 5 और कक्षा 8 में पंजीकृत कुल 26 लाख छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।
खबरों की माने तो विभाग द्वारा 29 मई को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के परीक्षाफल 5वीं 8वीं के आज दोपहर 3 बजे परिणाम जारीकिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार दोनों ही नतीजे एक साथ जारी किए जाने के कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के शिक्षा संकुल में दोपहर 3 बजे से किया जाना है। छात्र-छात्राओं के पैरेट्स अपने बच्चे का परिणाम देखने के लिए राजस्थान राज्य सरकार के इंटीग्रेटेड शालादर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जा सकते है।
pc- aaj tak