Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया झूठा, कहा- किरोड़ीलाल सुनकर मुस्करा रहे थे...
- byShiv
- 28 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। राज्यपाल के अभिभाषण को टीकाराम जूली ने झूठा बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभिभाषण के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मुस्करा रहे थे, क्योंकि राज्यपाल से झूठ बुलाया गया, इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज पर निशाना साधा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभिभाषण के तमाम बिंदुओं पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हुई, कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है, लखपति दीदी के लिए 270 करोड़ रुपए का ऋण दिया, पूरा अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है और सरकार फेल हो गई है।
वहीं, बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने मनरेगा का नाम बदलने और राइट टू वर्क के हनन का आरोप लगाया। इस दौरान जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने हाथों में फावड़ा, गैंती और तगारी लेकर पैदल मार्च भी किया।
pc- ndtv raj






