PM Modi: 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आने वाले 25 साल बेहद अहम-मोदी
- byShiv
- 30 Jan, 2026
इंटरेनट डेस्क। सदन में बजट सत्र चल रहा हैं और 1 फरवरी को बजट भी आने वाला है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास और पुरुषार्थ की सशक्त अभिव्यक्ति था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में 140 करोड़ नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं की आकांक्षाओं को बेहद सटीक तरीके से रेखांकित किया गया।
क्या बोले पीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि सत्र की शुरुआत में और 2026 की शुरुआत में ही राष्ट्रपति ने संसद सदस्यों के सामने जो उम्मीदें रखी हैं, उन्हें सभी सांसदों ने गंभीरता से लिया होगा। उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने संसद के सभी सदस्यों के लिए कई मार्गदर्शक बातें भी सदन के सामने रखी हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा पूरा हो चुका है और अब दूसरे क्वार्टर की शुरुआत हो रही है। उन्होंने इसे एक नए दौर की शुरुआत बताते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह आने वाले 25 साल बेहद अहम हैं।
वित्त मंत्री के लिए क्या बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्तमंत्री हैं, जो लगातार 9वीं बार संसद में बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं, उन्होंने इसे भारत के संसदीय इतिहास में गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह उपलब्धि अपने आप में ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 27 देशों के साथ हुआ यह समझौता देश के युवाओं, किसानों, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर से जुड़े उन लोगों के लिए बड़ा अवसर लेकर आएगा, जो दूसरे देशों में काम करने के इच्छुक हैं।
pc- dd news






