Rajasthan: विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस और बीएपी में नहीं होगा गठबंधन, चौरासी सीट पर देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला
- byShiv sharma
- 04 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के बीच बांसवाड़ा लोकसभा सीट के लिए गठबंधन हुआ था और इस गठबंधन के बाद राजकुमार रोत यहां से चुनाव जीतकर सांसद बन गए है। इसके पहले वो विधानसभा में विधायक थे, लेकिन अब चुनाव जीतने के साथ ही उनकी विधानसभा सीट चौरासी खाली हो गई है। यहां उपचुनाव होने हैं, लेकिन खबरें अब यह हैं की यहा विधानसभा उपचुनावों के लिए गठबंधन नहीं होगा।
नहीं होगा गठबंधन
चौरासी विधानसभा सीट खाली हो होने के साथ ही यहां पर अब उप चुनाव होना है। इस सीट पर होने वाले उप-चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। भारत आदिवासी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने यहां से अपने-अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए। ऐसे में अब यह तो तय हैं कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें की चौरासी विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है। हालांकि इस सीट पर गठबंधन की बात को राजकुमार रोत लोकसभा चुनावों के बाद से ही नकार चुके हैं।
कांग्रेस की हो गई थी हालत खराब
चौरासी विधानसभा में बीएपी की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है। विधायक के उप-चुनाव में बीएपी इस सीट पर कब्जा बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास करेगी। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इस बार यहां से चुनाव जीतना चाहती है। बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी यहां तीसरे स्थान पर थी। कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा की जमानत जब्त हो गई थी। ऐसे में चौरासी सीट पर उप-चुनाव के लिए कई संभावित उम्मीदवार मैदान में आने को तैयार है।
pc-ndtv raj, en.wikipedia.org