Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट में आए अडाणी, बिड़ला, मंहिद्रा जैसे अरबपतियों को परोसे जाएंगे ये खास व्यंजन, सामने आया मेन्यू

इंटरनेट डेस्क। राइजिंग राजस्थान समिट की आज से शुरूआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज इसका उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 का उद्घाटन हुआ है। इस समिट में देश-विदेश से 5,000 से अधिक गणमान्य व्यक्ति, कारोबारी, व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि और निवेशक हिस्सा ले रहे है। वैसे जो भी मेहमान आए हैं उनके खाने का मेन्यू भी सामने आ चुका है। 

शाकाहारी भोजन में क्या रहेगा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो समिट में आने वाले मेहमानों के लिए राजस्थानी स्वाद से भरपूर शाकाहारी लंच और डिनर का खास इंतजाम किया गया है। भोजन को शुद्ध और पारंपरिक रखने के लिए बिना लहसुन-प्याज के व्यंजन खिलाएं जाएंगे। लंच में श्री अन्न से बने व्यंजन और राजस्थानी खाने की झलक देखने को मिलेगी।

वेलकम ड्रिंक में क्या मिलेगा
खबरों की माने तो 250 वीवीआईपी और 6500 वीआईपी मेहमानों के लिए वेलकम ड्रिंक में मसाला छाछ और सूप में सब्जी-बादाम का शोरबा, क्रीम ऑफ वेजिटेबल सूप, ग्रीन सलाद, तीखा काबुली और हरा धनिया सलाद खिलाया जाएगा।

मेन कोर्स में क्या मिलेगा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेन कोर्स में धुंगार पनीर, सब्जी हांडी, दम आलू मेथी, राजस्थानी कढ़ी, सेवन ग्रेन खिचड़ी, दाल कलबेलिया, गट्टे का खुश्क, जीरा राइस, तंदूरी रोटी, मिस्सी रोटी और लच्छा पराठा परोसा जाएगा। मिठाई में गुड़ की लापसी, गाजर का हलवा, ड्राई फ्रूट खीर, नारियल लड्डू और केसर पिस्ता आइसक्रीम परोसी जाएगी।

pc- rajasthanchowk.com, zee news