Rajasthan: राजस्थान से भाजपा का ये मौजूदा सांसद अब नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मंच से मोदी के लिए बोल दी ये बड़ी बात
- byEditor
- 06 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके साथ ही राजस्थान के 15 उम्मीदवारों के नाम भी इस लिस्ट में हैं और 10 उम्मीदवारों के नाम बाकी है। ऐसे में माना जा रहा हैं की दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी।
इन 10सीटों में से ही एक हैं दौसा सीट। जहां से अभी भाजपा की जसकौर मीणा सांसद है। ऐसे में जसकौर मीणा ने ऐलान किया हैं की वो अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। जी हां आज हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद जसकौर मीणा ने मंच से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
उन्होंने कहा कि टिकट चाहे किसी को भी मिले वह हमेशा भाजपा के कमल के पक्ष में काम करती रहेंगी। ऐसे में अब तय हैं की दौसा लोकसभा सीट से भाजपा को कोई नया उम्मीदवार मिलने वाला है। इस मौके पर जसकौर मीणा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधारण मानव नहीं अपितु कोई अवतार है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
pc- facebook,myministers.com, news18