Rajasthan: यह किला जाना जाता हैं अपनी विशाल दीवारों के लिए, आप भी आ सकते हैं यहां घूमने के लिए
- byShiv sharma
- 12 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर इतिहास से जुड़ी चीजों को देखने का शौक रखते हैं और किलों को देखना चाहते हैं तो आप राजस्थान का ट्यूर कर सकते हैं। ऐसे में आपको राजस्थान में कई किले देखेने को मिलेंगे और आप यहां आकर यहां का इतिहास भी जान सकेंगे ऐसे में आज आपको बता रहे हैं कुंभलगढ़ किले के बारे में जहां आप जा सकते है।
कुंभलगढ़ जा सकते हैं घूमने
आप अगर कुंभलगढ़ जाना चाहते हैं तो आप राजस्थान आ सकते है। यह किला अपनी विशाल दीवारों के लिए जाना जाता है। 36 किलोमीटर तक फैली इसकी दीवारें चीन की ग्रेट वॉल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार मानी जाती है। राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित यह शानदार किला अरावली पहाड़ों की पश्चिमी श्रृंखला पर उदयपुर से लगभग 84 किमी दूर है।
अभेद्य किलों में से हैं कुंभलगढ़
बता दें की अपनी मजबूत सुरक्षा के कारण कुंभलगढ़ किले को भारत के सबसे अभेद्य किलों में से एक माना जाता था। इस किले को मेवाड़ किले के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान महान राजपूत राजा महाराणा प्रताप का जन्मस्थान था। यह किला यूनेस्कों की विश्व धरोहर में भी शामिल है।
pc- sj