Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के इस बयान से मचा तहलका, जानेंगे आप भी तो रह जाएंगे....
- byShiv
- 24 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत बड़े समय बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने कई बाते ऐसी बोली जिससे तहलका मच गया। जी हां अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए बहुत कुछ कहा। एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अशोक गहलोत ने कहा की जो भाषा राहुल गांधी के बारे में बोली जा रही है, कोई आतंकवादी बता रहा है तो कोई दादी की तरह इनकी हत्या हो जाएगी, कोई कहता है इनकी जीब काट दूंगा ये इस देश के अंदर में पहली बार मैं सुन रहा हूं कि कोई इस प्रकार की भाषा बोल रहा है।

क्या बोले गहलोत
पूर्व सीएम ने कहा की जो ऐसी बाते बोल रहे है वो बीजेपी से संबधित नेता लोग है, बीजेपी, आरएसएस कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। दुख इस बात का है अगर कोई ऐसी हरकत कर देता हैं तो उनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह है इनकी पार्टी के किसी भी नेता ने ये भी नहीं कहा की ये बात गलत है। पहली बार में देख रहा हूं की देश के अंदर इस प्रकार का माहोल क्यों बनाया जा रहा है। देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। ये मैं समझता हूं कि गलत है। आज जो देश पर हुकूमत करने वाले लोग है वो चूप क्यों है उन्हें देश को जवाब देना चाहिए।

हरियाणा चुनाव पर भी दिया बयान
मीडिया रिपाटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने हरियाणा चुनाव पर भी कहा कि कांग्रेस जीत रही है। एकतरफा जीत कोंग्रेस की हो रही है। अच्छा माहौल है, सब एकजुट है। वहीं राजस्थान में बनाए नए जिलों को खत्म करने में लगी भजनलाल सरकार के लिए गहलोत ले कहा की अगर आप हरियाणा में जाएंगे तो हर 40 किमी पर जिला मिलेगा, ये तो स्वयं कि पॉलिसी होनी चाहिए की आप किस प्रकार से जिलों को मेनेज करते हो।
pc- businesstoday-in, sundayguardianlive.com, business-standard.com