Rajasthan: गहलोत, वसुंधरा को इस बार सचिन पायलट ने छोड़ दिया इस मामले में पीछे, निकल गए सबसे आगे....

इंटरनेट डेस्कलोकसभा चुनावों के लिए प्रचार का दौर जारी हैं और ऐसे में बड़े बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनाव प्रचार करने में लगे है। ऐसे में दिल्ली तक के नेता राजस्थान में प्रचार कि जिम्मेदारी संभाले हुए है। लगातार इन नेताओं के दौरे हो रहे हैं और प्रचार कर रहे है। ऐसे में राजस्थान के नेता भी पीछे नहीं हैं और लगातार प्रचार प्रसार में टक्कर दे रहे है। वैसे इस लोकसभा में तीन दिग्गज नेता ऐसे हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाह रहा हैं की ये कहा प्रचार में व्यस्त है। 

ऐसे में खबरों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राजस्थान में होने वाले चुनाव में सबसे सक्रीय देखे जा रहे है। लेकिन इस बार थोड़ा सा समीकरण बदला सा दिख रहा है। एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर-सिरोही पर अपने बेटे वैभव के लिए प्रचार में जुटे हैं तो वहीं वसुंधरा राजे बेटे की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर ही पूरा फोकस किये हुए है।

लेकिन इन सबके बीच सिर्फ सचिन पायलट हैं जो लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और प्रचार में जुट है। पायलट जयपुर से लेकर गंगानगर और बाड़मेर तक दौड़ लगा रहे है। बता दें की इस समय सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के भी प्रभारी है। वहां पर भी उन्होंने ताबड़तोड़ सभाएं और रैलियां की हैं। वैसे बता दंे की वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार लोकसभा के लिए  चुनाव मैदान में है। पिछली बार उन्हें जोधपुर से बड़ी हार मिली थी। लेकिन इस बार जालोर-सिरोही से चुनाव लड़ रहे वैभव के लिए अशोक गहलोत ने पूरी ताकत झोंक दी है।

pc- aaj tak