Rajasthan: 13 सीटों के लिए आज इन नेताओं के बीच हो रही सीधी टक्कर, जान ले आप भी उनके बारे में
- byEditor
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए आज 13 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं, इन 13 सीटों पर कई बड़े बड़े दिग्गजों की किस्मत पर दांव लगी है। इन नेताओं में कई केंद्रींय मंत्री हैं तो एक लोकसभा स्पीकर भी चुनावी मैदान में हैं। इनके साथ ही कई मौजूदा सांसद भी इस चुनाव में प्रत्याशी है। ऐसे में चुनाव कौन जीतेगा ये तो 4 जून को ही पता चलेगा, लेकिन आज इनकी किस्मत का फैसला जनता कर देगी।
जी हां दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह भाटी, वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी समेत कई हाई प्रोफाइल चेहरे चुनावी मैदान में हैं। खास बात है कि 13 सीटों में से 7 पर महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहीं हैं।
आज कहा हो रहा मतदान
बता दें की दूसरे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और झालावाड़-बारां सीट शामिल है।
कौन किसके साथ है टक्कर में
बता दें की दिग्गज नेताओं में बात करें तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव जालौर-सिरोही सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के लुंबा राम चौधरी से है.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया मैदान में है।
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां बीजेपी के टिकट पर कैलाश चौधरी तो कांग्रेस से उम्मेदराम बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनावी मैदान में है।
जोधपुर सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा से मैदान में हैं तो उनका मुकाबला कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा है।
इसके साथ ही सुखबीर सिंह जौनपुरिया टोंक सवाई माधोपुर सीट से मैदान में हैं तो कांग्रेस से सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले हरीश मीणा को टिकट मिला है।
कोटा-बूंदी सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल मैदान हैं।
pc- zee business