Rajasthan: भिवाड़ी में डकैती के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारी, विधायक बालकनाथ की भी नहीं सुनी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में शुक्रवार रात ज्वेलर्स की शॉप में हुई डकैती और हत्या के विरोध में व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट की सड़कों को जाम कर दिया। शनिवार सुबह से बाजार में स्थित सभी दुकान बंद हैं और व्यापारी सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक पांचों नकाबपोश बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक यह धरना जारी रहेगा।

व्यापारियों को पुलिस ने भी समझाया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद तिजारा विधायक महंत बालक नाथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे व्यापारियों से बातचीत करके उन्हें समझाने की कोशिश की। बीजेपी विधायक ने व्यापारियों से कहा, जो हुआ गलत हुआ। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं आपके साथ हूं। 

हालांकि व्यापारियों ने महंत बालकनाथ की सभी बातों को सुनकर नकार दिया। धरने पर बैठे लोगों ने विधायक से कहा, हम सभी ने चुनाव में बीजेपी को वोट देकर आपको जिताया है। आज उन्हीं में एक व्यापारी की सरेआम गोलीमारकर हत्या हुई है। हम सभी व्यापारी आदमी हैं चैन से रोटी खाना चाहते हैं। हमें लड़ाई नहीं करनी है हमारा मत साफ है जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।

pc- ndtv raj