Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पत्नी के साथ स्कूटर से जुटे प्रचार में, मंदिरों में फागोत्सव में हो रहे शामिल
- byShiv sharma
- 19 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और भाजपा ने राजस्थान में 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में अब ये सभी नेता अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने में जुटे है। इसी कड़ी में जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी चुनाव प्रचार कर रहे है।
ऐसे में होली के इस पर्व में गजेंद्र सिंह धर्मपत्नी को लेकर स्कूटर से जोधपुर के भीतरी क्षेत्र में स्थित मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह मंदिरों में आयोजित हो रहे है फाग उत्सव में भी जमकर आनंद ले रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो गजेंद्र सिंह शेखावत देर रात धर्मपत्नी नोनद कंवर के साथ स्कूटर पर जोधपुर की तंग गलियों से गुजरकर शहर के भीतरी क्षेत्र में श्री गंगश्याम जी मंदिर और कुंजबिहारी मंदिर पहुंचे।
मंदिर पहुंचकर उन्होंने यहां आयोजित फाग उत्सव में उपस्थिति दर्ज कराई। फाग मंडलियों के बीच पहुंचे शेखावत खुद को होली गीतों से दूर नहीं रख पाए। यहां उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान गजेंद्र सिंह ने शहर में अनेक स्थानों पर लोगों से भी मुलाकात की।
pc- amar ujala