Rajasthan: विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को अब कहा जाएगा कुलगुरू, प्रतिकुलपति को कहा जाएगा प्रति कुलगुरु

इंटरनेट डेस्क। जयपुर सचिवालय में मंगलवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कई निर्णय हुए। ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि साल 2024-25 के बजट में प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कुलगुरू की पदवी दिए जाने की घोषणा की गई थी। 

उन्होंने आगे बताया कि इस बजट घोषणा की अनुपालना में उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधीन संचालित सभी 33 राजकीय विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में संशोधन विधेयक के माध्यम से संशोधन कर कुलपति पदनाम को कुलगुरु और प्रतिकुलपति पदनाम को भी प्रति कुलगुरु के रूप में प्रतिस्थापित किए जाने का मंत्रिमण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है।

ऐसे में राजस्थान में यूनिवर्सिटी में चांसलर को कुलगुरु और वाइस चांसलर को प्रति कुलगुरु कहा जाएगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कैबिनेट ये अहम फैसला लिया है। इसके साथ ही आज के कैबिनेट में राजस्थान डेटा पॉलिसी को भी लागू किया गया है।  

pc- etv bharat