Rajasthan: प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 13 सीटों पर हो रही वोटिंग, 152 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो चुका हैं और राजस्थान में भी आज बची हुई 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज इन 13 सीटों पर कई बड़े केंद्रीय नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इन 13 सीटों पर आज 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करेगी। राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव वैसे भी काफी दिलचस्प है।

बता दें की इस चरण में कई ऐसी सीटे हैं जो हॉट सीटे बनी हुई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका हैं बता दें की राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिनमें से 12 पर मतदान 19 अप्रैल को हो गया हैं और प्रदेश की बाकी 13 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,80,78,399 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 26,837 सर्विस वोटर हैं। इन क्षेत्रों में 1,44,48,966 पुरुष, 1,36,02,272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं। वहीं 18-19 वर्ष आयु के 8,66,325 नव मतदाता पंजीकृत हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3,22,829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,01,742 मतदाता हैं। . पाली में सर्वाधिक 23,48,274 मतदाता पंजीकृत हैं. अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19,99,399 मतदाता पंजीकृत हैं. इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें 145 पुरूष और 7 महिलाएं हैं। सर्वाधिक 18 प्रत्य़ाशी चित्तौड़गढ़ और सबसे कम 7 प्रत्य़ाशी झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है।

pc- aaj tak