Rajasthan: 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में होगा मतदान, जानें कौनसे जिले में किस दिन डाले जाएंगे वोट
- byEditor
- 16 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाएं जाएंगे। ये चुनाव 19 अप्रेल से एक जून तक होंगे। चुनाव परिणाम चार जून को आएगा। राजस्थान की 25 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव दो चरणों में करवाए जाएंगे।
प्रदेश में 19 और 26 अप्रेल को लोकसभा चुनाव होंगे। खबरों के अनुसार, राजस्थान में पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।
वहीं दूसरे चरण में प्रदेश की टोंक-सवाई माधौपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। गौरतलब है कि पिछली बार भी राजस्थान में दो चरणों में ही लोकसभा चुनाव होगा।
PC: tv9hindi