Rajasthan: पायलट और गहलोत के लिए ये क्या बोल गए राजस्थान के भाजपा प्रभारी, सीएम भजनलाल को पड़ न जाए.....
- byShiv
- 24 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 6 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने है। ऐसे में एक सीट देवली-उनियारा भी है। विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा के नेता जिताऊ उम्मीदवार की तलाश कर रहे है। ऐसे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और राजस्थान प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल शुक्रवार को टोंक के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई बयान भी दिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने सचिन पायलट को लेकर भी कहा की वो कोई चुनौती नहीं हैं। कभी रहा होगा, मगर सचिन पायलट का जमाना अब खत्म हो चुका है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है। इतना नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत जा चुके हैं और उनका कपाल क्रिया होना बाकी है। इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया हो जाएगी।
बता दें इन बयानों के सामने आने के बाद यह तो तय हैं कि राजस्थान की राजनीति में जल्द ही उबाल आने वाला है और ये उबाल ऐसा हो सकता हैं की इसमें भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हो सकते है।
pc- livevns.news