Rajasthan: आखिर ऐसा क्या हो गया की राजस्थान सरकार पर भड़क गए टीकाराम जूली? कह दिया सब कुछ साफ साफ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और इसके साथ ही सरकार को आडे हाथ लिया है। उन्होंने सवाईमाधोपुर में खनन माफिया द्वारा डिप्टी एसपी की कार जलाने के मामले पर प्रतिक्रिया दी। जूली ने कहा कि आए दिन पिटती पुलिस की कहानियां सामने आई है, कागजों में कानून का राज और जमीन पर माफियाओं का राज है। प्रदेश में अवैध खनन के खुलेआम चल रहे कारोबार पर सरकार मौन है?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला बोला था। पुलिस ने अवैध रूप से बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों पर लाठियां बरसाईं, जिससे सुरज्ञान की मौत हो गई।

खबरों की माने तो बनास नदी स्थित डिडायच रपट पर पुलिस बिना खनिज विभाग की टीम के गई थी, इसके बाद बजरी माफिया भड़क गए और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक निजी वाहन में आग भी लगा दी।

pc- ndtv raj