Rajasthan: नेताओं कि किस बात से नाराज हैं सचिन पायलट, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं से कही ये बात
- byShiv sharma
- 11 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 13 नवंबर को विधानसभा उप चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही हैं और ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। इसी बीच राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज और टोंक विधायक सचिन पायलट भी प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा।
साथ ही साथ पायलट ने नेताओं को संयमित भाषा उपयोग करने की नसीहत दी। इस चुनावी सभा में सचिन पायलट के करीबी रह चुके निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को टोंक सांसद हरीश मीणा ने उनके ही सामने जमकर घेरा। उन्होंने नरेश मीणा को बीजेपी का एजेंट बता दिया। उन्होंने कहा कि वह जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है।
दरअसल, सचिन पायलट टोंक जिले के उनियारा में रविवार को कांग्रेसी प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भजनलाल सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 11 महीने में जनता का मोह इस सरकार से भंग हो चुका है। अब 4 साल बाद फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इस दौरान पायलट ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के बयानों को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राजनीति में संयमित भाषा होनी चाहिए, जो मैंने स्वर्गीय पायलट साहब से यह सीखी।
pc- ndtv raj