Rajasthan: राहुल कस्वां का कटा टिकट तो होल्ड हो गए इन नेताओं के भी टिकट, अब पार्टी निकाल रही बीच का रास्ता
- byEditor
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम पहली ही लिस्ट में फाइनल कर दिए, लेकिन कई सांसदों के टिकट काटकर नए को भी मौका दे दिया। ऐसे में इन नए टिकटों के बाद विरोध के स्वर भी उठने लगे है। जी हां बता दें की चुरू लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट कट गया हैं और उन्होंने विरोध के स्वर भी उंचे कर दिए है।
ऐसे में आने वाली लिस्ट में अब पार्टी को फूंक फूंक कर कदम उठाने पड़ रहे हैं। राहुल कस्वां का टिकट कटने से अब कई नेताओं के टिकट भी अटक गए है। जिनमें सबसे पहला नाम राजेंद्र राठौड़ का है। बता दें की राठौड़ को ही कस्वां का टिकट कटने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। ऐसे में पार्टी अब जाट समाज की नाराजगी नहीं लेना चाह रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल कस्वां के चक्कर में राजेंद्र राठौड़ का टिकट अटक गया है और सतीश पूनिया का टिकट भी होल्ड हो गया है। सूत्रों की मानें तो इस पूरे प्रकरण के चक्कर में राजस्थान में संगठन के अंदर जाट वर्सेस राजपूत जैसी स्थिति पैदा होती जा रही हैं अब बचने के लिए पार्टी बीच का रास्ता खोज रही है।
pc- ndtv raj