Rajasthan: परिणाम आने से पहले ही सीएम भजनलाल के मंत्री क्यों मान रहे नागौर में अपनी पार्टी की हार? जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा हैं और इस मतदान के पहले ही राजस्थान के सीएम भजनलाल के कैबिनेट मंत्री और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अपनी पार्टी की हार को स्वीकार कर लिया है। जी हां प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कम वोटिंग हुई थी और इस कम वोटिं के बाद कई तरह के कयास लग रहे थे। ऐसे में अब दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का एक वीडियो सामने आया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस वीडियो में गजेंद्र सिंह खींवसर नागौर सीट और कम मतदान प्रतिशत को लेकर यह बात कह रहे हैं। वो कह रहे हैं कि कम मतदान होने से बीजेपी को बहुत नुकसान हुआ है। जिसके चलते नागौर सीट तो हम हार रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दौरे का है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोशल मीडिया वारयल वीडियो में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर कह रहे कि इस बार जो मतदान हुआ है वह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि अपन लोगों ने मतदान भी नहीं किया है। हमारी नागौर लोकसभा सीट बीजेपी के हाथों से गई। पास ही खड़े कार्यकर्ता ने कहा, गई नहीं मंत्री जी..आगे मंत्री जी ठोकते हुए कहते हैं, कह रहे हैं अरे भाई हमने वोट ही नहीं किया और तो और हमारे राजपूत समाज के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर मतदान भी नहीं किया। वीडियो वायरल होने के बाद नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान में इंडिया गठबंधन 18 + लोकसभा सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करने जा रहा है, इस बार नागौरी, बाड़मेर और पाली से तीनों बेनीवाल की जीत बड़े अंतर के साथ विराट होने वाली है। 

pc- x.com