Rajasthan: कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल चुनाव समाप्त होने के बाद भी क्यों भाटी के लिए बोल रहे ये बात?

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में दो चरणों का चुनाव पूरा हो चुका हैं और इसके साथ ही अब 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। लेकिन उसके पहले राजस्थान में दो चरणों में चुनाव पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी नेताओं को 4 जून का इंतजार हैं जब चुनावों के परिणाम आने वाले है। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भी यहां आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।  

ऐसे में राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर सीट पर अभी भी सियासत लगातार गर्म हैं। रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच जमकर सियासी आरोप प्रत्यारोप चल रहे है। भाटी की ओर से बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के बाद बेनीवाल ने उनका जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। 

आगे कहा यह कहावत को रविंद्र सिंह भाटी सही साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाटी के समर्थकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अब उन्हें बचाने के लिए भाटी इस तरह का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बेनीवाल ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा आतंक फैलाया और जो यहां वर्षों से भाईचारा कायम था। उसमें जहर उगलने का काम किया हैं। मीडिया रिपाटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने खूब हुड़दंग मचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए पहले ही षड्यंत्र रच लिया गया। अब भाटी मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी बेनीवाल ने भाटी पर जमकर हमला बोला और कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने निजी फायदे के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया हैं।

pc- www.hindusthansamachar.in