Rajasthan: सात साल बाद फिर से क्यों चर्चा में आया गैंगस्टर आनंदपाल सिंह, अब एक नहीं पूरे सात पुलिसकर्मियों पर चलेगा....

इंटरनेट डेस्क। 24 जून 2017 को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर हुआ था। इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया हैं और वो ये की इस मामले में अब एसीजेएम सीबीआई कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ ही प्रसंज्ञान लिया है। वहीं कोर्ट की ओर से सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा चलाने और जांच के आदेश दिये हैं।

चलेगा पुलिस कर्मियों पर केस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस एनकाउंट को अब कोर्ट हत्या मान रही है। अब 7 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस चलेगा। एनकाउंटर में शामिल तत्कालीन चूरू एसपी राहुल बारहठ वर्तमान में मुंबई एयरपोर्ट पर प्रवासी सरंक्षक के पद पर तैनात हैं। विद्या प्रकाश को उस समय गैलेंटरी प्रमोशन मिला था। वर्तमान में जयपुर एजीएफ में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं।  सूर्यवीर सिंह राठौड़ वर्तमान में बांसवाड़ा में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। 

बारहट चूरू एसपी थे
24 जून 2017 में जब आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ तब राहुल बारहट चूरू के एसपी थे। उनकी छवि दबंग पुलिस ऑफिसर की है। सूर्यवीर सिंह और विद्या प्रकाश पर भी केस चलेगा। दोनों को इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर पुलिस अधिकारी बने हैं। पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह 1996 में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए। इसके बाद इंस्पेक्टर बने. अधिकतर समय सूर्यवीर सिंह जयपुर कमिश्नरेट पर रहे। आनंदपाल मुठभेड़ के समय सूर्यवीर सिंह एसओजी में इंस्पेक्टर थे। सूर्यवीर सिंह राठौड़ वर्तमान में बांसवाड़ा में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं. इनके अलावा आरएसी हेड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल धर्मवीर, सोहनसिंह और धर्मपाल पर भी हत्या केस चलाया जाएगा।

pc- aaj tak