Rajasthan: विधानसभा उप चुनावों में होम वोटिंग के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तैयार पूरी हैं, अगले महीने में वोटिंग होगी। ऐसे में 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता घर पर रहकर ही वोट डाल सकेंगे। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र 12डी में 23 अक्टूबर बुधवार तक बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से  सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाताओं को आवेदन के आधार पर नियमानुसार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत उपचुनाव के लिए निर्धारित प्रपत्र 12डी में आवेदन बुधवार तक किए जाएंगे।

pc- krishakjagat.org