Rajasthan: किरोड़ी लाल क्यों बार बार दोहरा रहे मंत्री पद से इस्तीफा देने कि बात? जान ले आप भी....
- byShiv sharma
- 06 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकससभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और इसके साथ ही प्रचार प्रसार का जोर भी चल रहा है। ऐसे में राजस्थान में चुनाव समाप्त हो चुके हैं और इसके साथ ही अब प्रदेश के मंत्री अन्य राज्यों में प्रचार करने में लगे है। इसी बीच राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जो हमेशा चर्चा में रहते हैं वो इस बार भी चर्चा में हैं। इसका कारण यह हैं की वो सरकार बनने के बाद दूसरी बार कह चुके हैं की वो इस्तीफा दे देंगे।
जी हां इस बार उन्होंने फिर से यही बात दोहराई है। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यदि दौसा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा चुनाव हार जाते हैं तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे। किरोड़ी लाल ने सिकराय तहसील के नादरी गांव की महापंचायत में यह ऐलान किया है। बता दें इससे पहले भी कृषि मंत्री किरोड़ी लाल यही बात कह चुके है। उन्होंने कहा कि यदि महुवा से बीजेपी हार जाती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन अब चुनाव संपन्न होने के बाद किरोडी लाल ने साफ कर दिया है कि बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव हारने के स्थिति में वह मंत्री पद छोड़ देंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दौसा जिले के नांदरी गांव में प्रेग्नेंट महिला से दुष्कर्म व हत्या को लेकर मचे बवाल को शांत करने के लिए रविवार शाम को कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़लाल मीणा समेत तीन विधायक मौके पर पहुंचे। यहां पंचायत में मंत्री मीणा ने महिला के लापता होने से लेकर हत्या तक के पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
pc- jansatta