Ranveer Singh: संजय दत्त के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, ये अभिनेता भी दिखेंगे मूवी में
- byEditor
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। एक लंबे समय से चर्चा चल रही हैं कि रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ में लीड रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान की जगह ली है और वो डॉन का किरदार निभाएंगे। डॉन के बाद रणवीर सिंह एक फिल्म में इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाते भी दिखेंगे। तो आज जानेंगे की वो फिल्म कौन सी हैं और उसकी स्टारकास्ट में कौन-कौन से एक्टर शामिल होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ‘उरीरू द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर एक एक्शन ड्रामा फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल ‘धुरंधर’ रखा गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए आदित्य ने रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल से बात की है और वो लोग भी इस फिल्म के लिए राजी हैं।
रणवीर सिंह लीड करेंगे फिल्म
खबरों की माने तो रणवीर सिंह इस फिल्म को लीड करेंगे। वो इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में होंगे। हालांकि, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल किस रोल में होंगे, अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।
pc- bollywoodhungama.com