Ration Card: जाने राशन कार्ड की e-KYC के लिए लगता हैं कितना पैसा, कही ठगी के शिकार तो नहीं हो रहे आप
- byShiv
- 26 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मुहैया कराती है। इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड है। केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को लेकर नया नियम जारी किया है। जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है।
बचकर रहे ठगों से
आइए जानते हैं कि ई-केवाईसी कराने में कितने रुपये लगते हैं, जिससे आप भी ठगी से बच सकते हैं। राशन कार्ड की ई-केवाईसी का नियम आते ही स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें साइबर अपराधी लोगों को फोन कर ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, ऑनलाइन ई-केवाईसी के नाम पर राशन कार्ड धारकों के पास एक लिंक भेजा जा रहा है, उस पर क्लिक करते ही स्कैमर्स अकाउंट खाली कर रहे हैं।
बिल्कुल फ्री है ई-केवाईसी की प्रक्रिया
ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जहां राशन कार्ड डीलर्स या एजेंट ई-केवाईसी के नाम पर राशन कार्ड धारकों से पैसे वसूल रहे हैं। उनसे 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। लेकिन बता दें, सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी गई है और यह काम पूरी तरह से फ्री है।
pc- subkuz.com