RBI: कोई भी दुकानदार 10 का सिक्का लेने से करें मना तो यहां कर सकते हैं आप भी शिकायत
- byShiv sharma
- 15 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आप बाजार में सिक्के लेकर चल जाते हैं तो कई बार दुकानदार आपसे सिक्के लेने को मना कर देते है। ऐसे में आपका काम अटक जाता है। सिक्के भी एक दो के नहीं। दुकानदार 10 के सिक्कों को भी लेने से मना कर देता है। ऐसे में अगर अब कोई ऐसा करे तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते है।
क्या बंद हो गए हैं सिक्के
आरबीआई की और से 10 के सिक्के खूब चलन में है, लेकिन कई दुकानदार लेने से नाटक करते है। ऐसे में ऐसा करना कानूनी तौर पर गलत है। जब तक भारतीय रिजर्व बैंक किसी भी सिक्के को बंद नहीं कर देता है, तब तक हर दुकानदार को ग्राहक से सिक्का लेना पड़ेगा।
कहा करें शिकायत
अगर कोई दुकानदार आपसे एक रुपये या 10 रुपये वाला सिक्का लेने से मना कर रहा है, तो उसे पहले कानून के नियम बताकर समझाइए। आप आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट या इसके टोल फ्री नंबर 144040 पर शिकायत कर सकते है।
PC-amar ujala