RBI: लोन के लिए कर रहे हैं अप्लाई तो 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये सारे नियम
- byEditor
- 16 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोन की जरूरत हर किसी को होती हैं, चाहे आप हो मैैं हूं या फिर कोई और हो। ऐसे में आप भी अगर लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आरबीआई की तरफ से नियमों में बदलाव होने वाला है। खबरों की माने तो 1 अक्टूबर 2024 के बाद से लोन लेंगे तो आपको नए नियमों के तहत लोन मिलेगा। लेकिन यह नियम कुछ खास तरह के लोन पर ही बदल रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रिजर्व बैंक की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है की बैंकों और एनबीएफसी को एक अक्टूबर से रिटेल और एमएसएमई लोन के नियम बदल रहे हैं। आरबीआई ने कहा है कि अक्टूबर से कर्ज के लिए लोन लेने वाले को ब्याज और अन्य लागत समेत लोन समझौते के बारे में सभी जानकारी देनी होगी।
जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर, 2024 को या उसके बाद स्वीकृत सभी नये रिटेल और एमएसएमई टर्म लोन के मामले में दिशानिर्देश जरूरी है। इसमें मौजूदा ग्राहकों को दिये गये नये कर्ज भी शामिल हैं।
pc- bfsi, gromo.in, centralbanking.com