RBI: गोल्ड लोन को लेकर नए दिशा निर्देश, अब इससे ज्यादा नहीं मिलेगा केश
- byShiv sharma
- 11 May, 2024
![](/storage/11-05-2024/1715408335_952516.jpg)
इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को गोल्ड लोन को लेकर निर्देश दिया है कि वह आयकर नियमों के तहत ही कार्य करें। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयकर कानून के अनुसार गोल्ड के बदले 20,000 रुपये तक का ही कैश दिया जा सकता है।
गोल्ड के बदले कितना मिलेगा कैश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई ने निर्देश में कहा कि अब कैश के रूप में केवल 20,000 रुपये ही दिये जाएंगे। दरअसल, केंद्रीय बैंक को आईआईएफएल फाइनेंस के निरीक्षण के दौरान कुछ प्रॉब्लम नजर आई है। जिसके बाद यह फैसला हुआ है।
वहीं आरबीआई के फैसले पर टिप्पणी करते हुए, मणप्पुरम फाइनेंस के एमडी और सीईओ वीपी नंदकुमार ने कहा कि कैश लोन देने के लिए 20,000 रुपये की सीमा दोहराई है गई है। हालांकि यह पारदर्शिता और बेहतर अनुपालन ला सकता है, और डिजिटल इंडिया की शुरुआत की दिशा में सही दिशा में एक कदम है।
pc- entrackr.com