RBI: इस बार भी कम नहीं हुई आपकी EMI, एमपीसी में यथावत रखी गई ब्याज दरें
- byEditor
- 05 Apr, 2024
इंटरेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति ‘एमपीसी’ के फैसले की घोषणा कर दी है। इस बार भी आपकी ईएआई नहीं बढ़ी हैं, लेकिन आपको राहत भी नहीं दी गई है। बता दें की आरबीआई एमपीसी ने ब्याज दरों यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एमएसपी की बैठक के बाद घोषणा की गई की इस बार भी ब्याज दरों को यथावत ही रखा गया है। इसे 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है। बता दें की यह वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहली आरबीआई एमपीसी घोषणा है। केंद्रीय बैंक ने पिछली लगातार छह एमपीसी बैठकों में रेपो दर को अपरिवर्तित रखा है।
वहीं 3 अप्रेल से हुई सातवीं बैठक में भी रेपो दर को 6.5 प्रतिशत ही रखा गया है। आरबीआई एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई थी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खाद्य पदार्थों कीमतों की अनिश्चितता के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है।
PC- Mint