RBSE 9th 11th Exam 2024: 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख से होंगी शुरू
- byShiv sharma
- 01 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके बच्चे भी 9वीं और 11वीं में पढ़ते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जी हां राजस्थान बोर्ड ने जयपुर ज़िले की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में आपके बच्चे अगर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर जयपुर ज़िला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा शेड्यूल जारी हो गया है।
जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा सुबह 7.45 बजे से 11 बजे तक चलेगी। बता दें की परीक्षाएं 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 28 मार्च से कक्षा 8वीं की परीक्षाएं शुरू कर दी है।
बता दें की 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 12 लाख 50 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किए थे। यह परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल तक तक राज्य के 9601 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
pc- zee business