RBSE: राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट में हुआ बदलाव, दो परीक्षाओं की बदली गई तारीख

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस आर रीट परीक्षा के कारण देर से शुरू हो रही है। ऐसे में राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट में बदलाव किया है। इसको लेकर बोर्ड ने अपनी ओेर से जानकारी भी साझा कर दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 अप्रैल को होने वाली 10वीं और 4 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली 12वीं परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि 10वीं की 1 अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होनी थी। लेकिन ये परीक्षाएं 4 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।

वहीं 12वीं की 4 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा होनी थी जो कि अब नए टाइम टेबल के अनुसार 7 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।

pc- scoo news