RBSE: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल सैंपल पेपर जारी, इस तरह से कर सकते हैं डाउनलोड

इंटरनेट डेस्क। आपके बच्चे भी 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं तो फिर ये खबर बच्चों के लिए बड़े काम की है। जी हां राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए मॉडल सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ये पेपर सिर्फ प्रैक्टिस सेट नहीं, बल्कि असली एग्जाम का पूरा ब्लूप्रिंट हैं, इनसे पता चलता है कि पेपर कैसा आएगा।

आप 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का मॉडल सैंपल पेपर घर में डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा, इसके होमपेज पर लेफ्ट साइड के इंफो पैनल में Books/Old Papers/Model Questions वाला लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें जिसके बाद एक कॉम्बाइंड RBSE मॉडल पेपर 2026 का PDF खुलेगा, इसमें सभी सब्जेक्ट्स के सैंपल क्वेश्चन एक साथ हैं, अब डाउनलोड बटन दबाएं और फाइल सेव कर लें।

ये मॉडल पेपर बोर्ड एग्जाम की तैयारी का सबसे पावरफुल टूल हैं, इनसे फायदा ये होगा कि एग्जाम पैटर्न समझ आ जाएगा। मॉडल पेपर से स्ट्रक्चर,सेक्शन, एमसीक्यू शॉर्ट आंसर,लॉन्ग आंसर जैसे सवालों के टाइप और टोटल टाइम सब क्लियर हो जाएगा।

pc- school.careers360.com