Lifestyle
Recipe Tips: आप भी घर पर बनाना चाहते हैं बाजार जैसी कोल्ड कॉफी तो यह रही रेसिपी
- byShiv
- 03 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में कोल्ड कॉफी का चलन खूब हो गया है। पहले के समय में लोग इसका सेवन बहुत कम करते थे, लेकिन अब तो इसका चलन जबरदस्त हो गया हैं। ऐसे में आप भी अगर इसको बाजार के बजाय घर में बनाना चाह रहे हैं तो आज आपको बता रहे हैं कि आप कैसे बना सकते है।
सामग्री
1 से 2 चम्मच कॉफी पाउडर
1/2 कप मिल्क क्रीम या पाउडर
3 कप दूध
5 चम्मच चीनी
1 कप बर्फ
विधि
आपको सबसे पहले एक पैन चिल्ड दूध लेना है, अब ब्लेंडर जार में 5 से 6 चम्मच गरम पानी, चीनी और कॉफी डालनी हैं और अच्छी तरह 1 मिनट तक इन्हें फेंटना है। अब इसमें क्रीम डालें और फिर से फेट लें। अब 2 कांच के ग्लास लें और इसमें आधी से ज्यादा आइस भर लें। अब इसमें मिक्सी जार से कॉफी का गाढ़ा घोल डालें। इसमें ठंडा दूध भरकर चम्मच से मिला लें। तैयार हैं आपकी कोल्ड कॉफी।
pc- youtube