Recipe Tips: अगर नहीं चखी हैं स्ट्राबेरी लस्सी तो बना ले एक बार, जरूर आएगी पसंद

इंटरनेट डेस्क। आपको भी लस्सी पीने का शौक हैं तो आप प्लेन दही की लस्सी पीते होंगे। लेकिन आज हम आपके लिए लाए एक ऐसी लस्सी की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी और उस रेसिपी का नाम हैं स्ट्राबेरी लस्सी। तो चले जानते हैं इसकी विधि।

सामग्री
दही- 1 किलो ग्राम
फ्रैश क्रीम- 150 ग्राम
गुलाब जल- 2 टीस्पून
चीनी- 250 ग्राम
स्ट्रोबेरी - 500 ग्राम
पुदीना- गार्निश के लिए

विधि
आपको सबसे पहले ब्लेंडर में सभी सामग्री डालकर तब तक ब्लेंड करना हैं जब तक यह स्मूथ न हो जाएं। इसके बाद स्ट्रोबेरी लस्सी को गिलास में डालें और पुदीने की पत्तियों के साथ गार्निश करें और कुछ देर के लिए फ्रीज में रख दे। जब यह ठंडी हो जाए तो आप इस सर्व करें।

pc- thefoodiephysician-com