Recipe Tips: नाश्ते में बना ले आप भी सुबह सुबह गर्मा गर्म ब्रेड पोहा, खाकर आ जाएगा मजा
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको भी सुबह के समय ब्रेकफास्ट अगर अच्छा सा मिल जाए तो फिर दिन की शुरूआत तो अच्छी होती ही हैं आपका दिन भी पूरा अच्छा जाता है। ऐसे में आज आपके नाश्ते में लेकर आए हैं ब्रेड पोहा बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आने वाली है। यह बनाना भी बहुत ही आसान है।
सामग्री
ब्रेड - 6- छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
मूंगफली दाना- रोस्ट किया हुआ
हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
रिफाइंड तेल - 2 से 3 चम्मच
गार्निश करने के लिए - धनिया पत्ती
नमक - स्वादानुसार
प्याज - 2
हींग पाउडर - चुटकी भर
करीपत्ता
हरी मिर्च - 2 से 3 बारीक कटी हुई
नींबू का रस - 1 चम्मच
विधि
आपको नाश्तें में ब्रेड पोहा बनाने के लिए कड़ाही में तेल डालना है। गर्म हो जाने पर इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च और प्याज डालकर चलाना है। अब इसमें आप मूंगफली के दाने डाल दें और साथ में ब्रेड डाल दें और अच्छी तरह से चलाएं। इसके बाद हल्दी, नमक डालें और थोड़ी देर बाद थोड़ा सा पानी छिड़क दें और फिर नींबू का रस डालें। तैयार हैं आपका नाश्ता।
pc- aaj tak