इटरनेट डेस्क। गर्मी का मौसम हैं और इस समय शाम को कई लोगों को चटपटा खाने की आदत होती है। ऐसे में आपको भी अगर ये शौक हैं तो आज आपके लिए लाए हैं, ऐसा ही कुछ चटपाटा खाने को जो आपको पसंद आएगा और वो हैं भेल पूरी की रेसिपी जो आपको पसंद आने वाली है।
सामग्री
3 कप मुरमुरा
4 टेबलस्पून पुदीना चटनी
1 कप सेव
12 पापड़ी
नमक स्वादानुसार
1/2 कप चना या मूंग दाल नमकीन
2 बारीक कटे प्याज
1 बारीक कटे टमाटर
2 बारीक कटी हरी मिर्च
4 टेबलस्पून इमली की खट्टी-मीठी चटनी
1 टेबलस्पून चाट मसाला पाउडर
विधि
सबसे पहल जो सब्जिया हैं उनकों बारिक काट ले। इसके बाद आपको एक बड़ा बर्तन लेना है और सारी सामग्री को उसमें एक साथ डालकर अच्छे से मिक्स करना है। इसके बाद आपकों इसे प्लेट में निकालना है और उपर से हरे धनिया की पत्तिया डालकर इसे सर्व करना है।
pc- wikipedia.org