इंटरनेट डेस्क। चैत्र नवारात्रि की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही आप भी नवरात्रि के व्रत कर रहेे हैं तो माता रानी के लिए प्रसाद में बना सकते हैं कुट्टू के आटे का हलवा तो जानते हैं आज इसके बनाने की रेसिपी
सामग्री
1 कप-कुट्टू का आटा
आधा कप-घी
आधा कप -चीनी
बारीक कटा हुआ मिक्स ड्राई फ्रूट्स
विधि
कुट्टू के आटे का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करने के लिए रखें, घी में कुट्टू का आटा डालकर चम्मच से लगातार चलाते रहें। जब आटा सुनहरा हो जाए तब चीनी डालें और साथ ही पानी डालकर सभी को मिक्स करें। हलवा के मिश्रण को अच्छे से चलाते हुए मिक्स करें और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। हलवा जब अच्छे से पक कर गाढ़ा हो जाए तो उतारे और भोग लगाए और प्रसाद बांट दे।
pc- recipes.timesofindia.com