इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस सीजन में अगर आपका भी मन कुछ ठंडा और अच्छा पीने को कर रहा हैं तो आज आपके लिए लेकर आए हैं इलायची की शरबत बनाने की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी और बन भी झट से जाएगी, तो जानते हैं रेसिपी।
सामग्री
इलायची पाउडर -1 टी स्पून
1 नींबू का रस
काला नमक 1/2 टी स्पून
चीनी -स्वादानुसार
आइस क्यूब्स 8-10
ठंडा पानी 5 कप
विधि
आपको इलायची का पावडर लेना है और गहरे तले वाला बर्तन लेकर उसमें ठंडा पानी डालना है। इसके बाद उसमें स्वादानुसार चीनी मिला दे। अब नींबू रस, काला नमक और इलायची पाउडर मिक्स कर घोल दें। उपर से आइस क्यूब्स के टुकड़े डाले और कुछ देर के लिए छोड़ दे। अब शरबत को ग्लास में डालकर सर्व करें।
pc- hindi.newsbytesapp.com